फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा पी0एम0 श्री कम्पोजिट विद्यालय झसी विकास खण्ड कमालगंज का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में शिक्षा का स्तर खराब पाया गया, बच्चों में गणित के बेसिक ज्ञान का अभाव पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षा के स्तर में सुधार करने व प्रतिदिन 30 मिनट सामान्य ज्ञान की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया, पंखे गंदे पाये गये, पानी की टोटी खराब पाई गई, खिड़कियों पर जाली सही तरीके से नही लगी पाई गई। शौचालय की स्थिति खराब पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा शौचालय में टाइल्स लगवाने के निर्देश दिये गये,जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील में प्रयोग की जा रही खाद्य सामिग्री व मसालों को भी देखा गया,विद्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही ईटों की गुणवत्ता खराब पाई गई,इसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई ,जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को ईटो को बदलने एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने व विद्यालय में पेड़ पौधे लगवाने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी व संवंधित मौजूद रहे।