(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 मार्च 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाली उ0प्रा0 विद्यालय वीरपुर की रसोइया प्रेमवती, द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाली प्रा0 विद्यालय ग्वालटोली की रसोइया बेवी व तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली उ0प्रा0 विद्यालय रंगसाजन की रसोइया पार्वती को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छा खाना बनाना व प्यार से खिलाना एक कला है खाना बनाने बाली को माँ अन्नपूर्णा का स्वरूप माना जाता है, सरकार द्वारा आप लोगो को प्रोत्साहित करने के लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, आप लोग विद्यालय में खाने की गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे जिस तरह से अपने बच्चों के लिये खाना बनाती है उसी तरह स्कूल के बच्चों के लिये बनायें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह व संवंधित मौजूद रहे।