फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयुष स्वास्थ्य शिविर का किया भव्य उद्घाटन ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) 16  नबंवर 2024 को राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत जनपद फर्रुखाबाद के ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10:00 बजे जिलाधिकारी, फर्रुखाबाद डा० वी०के० सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। डा० सर्वेश कुमार (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी) एवं डा० दीप्ति त्रिवेदी (जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी) के कुशल मार्गदर्शन में जनमानस को आयुष पद्धतियों (आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी व योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) से इलाज कराने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा० आदित्य किशोर (आयुर्वेद चिकित्साधिकारी), डा० मो० असलम (यूनानी चिकित्साधिकारी), डा0 निहाल अहमद (होम्योपैथ चिकित्साधिकारी) एवं श्री अंकुर द्विवेदी योग प्रशिक्षक के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परमार्श देकर दवायें वितरित की गयी। कार्यक्रम में आयुर्वेद विधा-370, होम्योपैथ विधा-255, यूनानी विधा-170 व योग एवं प्राकतिक चिकित्सा-111, कुल 906 मरीजों का आयुष पद्धतियों द्वारा इलाज किया गया तथा श्री विष्णु कुमार (जिला कार्यकम प्रबंधक) एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कैम्प के आयोजन में सहयोग किया गया।