फर्रुखाबाद:ग्राम पंचायत गुतासी में माँ अन्नपूर्णा भवन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उदघाटन

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 अक्टूबर 2024 उत्कृष्ट विकास कार्यो से जनपद मे पहचान बनाने वाली ग्राम पंचायत गुतासी ने फिर एक बार बडी पहचान हासिल की है। जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह के औचक निरीक्षण मे गुतासी ग्राम प्रधान आशीष मिश्र की कार्य शैली से विकास कार्यो की गुणवत्ता मे सर्वोत्तम पहचान मिली है। नव निर्मित सरकारी राशन माडल दुकान व आंगनवाडी केन्द्र का जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आंगन वाडी केन्द्र के बेहतर लुक व शानदार डिजायन को देखकर अधिकारियो ने ग्राम प्रधान की कार्यशैली की जमकर सराहना की है।

विकास खण्ड बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुतासी मे ग्राम प्रधान आशीष मिश्र ने अपने तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल मे गांव को उत्कृष्ट विकास कार्यो से जनपद ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश तथा भारत के अन्य राज्यो तक पहुंचाकर तमाम प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्राप्त किये है। केरल मे हुऐ राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला मे भी जनपद से मात्र गुतासी पंचायत के प्रधान को ही कार्यक्रम मे सहभागिता करने का अक्सर मिल चुका है। केन्द्र व राज्य सरकार के तमाम अधिकारी गांव मे औचक निरीक्षण कर सत्यापन तक कर चुके है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र खंड विकास अधिकारी बढपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस महेंद्र सिहं ने गुतासी मे माडल अन्नपूर्णा राशन दुकान व आंगन वाडी केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम डॉ बीके सिंह ने गांव के सरकारी विधालय मे बच्चो से पडताल कर शिक्षा का स्तर भी चेक किया। ग्राम प्रधान आशीष मिश्र द्रारा बनायी गयी आंगन वाडी केन्द्र की बेहतरीन डिजाइन व आकर्षक लुक देखकर अधिकारियो ने ग्राम प्रधान की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा भी की। उद्घाटन के दौरान सचिव बरखा राजपूत पूर्ति निरीक्षक बढपुर अभिषेक मिश्रा राशन कोटेदार अरविंद गंगवार समेत तमाम कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।