फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी ने ऐसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के लिये ऐसिड विक्रेताओं के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 27 जून 2024, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में ऐसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के लिये ऐसिड विक्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसिड की विक्री के समय खरीदने बाले का फोटोयुक्त एड्रेस प्रूफ लिया जाये व किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को ऐसिड की विक्री न की जाये, सभी एस डी एम प्रत्येक 15  दिन में अपने क्षेत्र की ऐसिड की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर उनका स्टॉक चेक कर अपनी रिपोर्ट  आवकारी अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे, सभी उप जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में लाइसेंसी विक्रेता के अतिरिक्त कोई अन्य विक्रेता ऐसिड विक्रय न करे, जो भी अनाधिकृत व्यक्ति ऐसिड की विक्री करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाये सभी विक्रेताओं द्वारा एक रजिस्टर तैयार किया जाये जिसमे क्रेता द्वारा क्रय किये गये ऐसिड की मात्रा, क्रय का उद्देश्य, क्रेता का नाम व पता अंकित किया जाए, तथा उसके पहिचान पत्र की कॉपी भी रखी जाए, उक्त बैठक मेंजिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, व ऐसिड विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Comment