फर्रुखाबाद:पुलिस भर्ती परीक्षा कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिये शक्त दिशा निर्देश ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 20 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में पुलिस भर्ती बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कल 21 अगस्त 2024 को परीक्षा कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पूरी प्रक्रिया का रिहर्सल किया जायेगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट  सुबह 07 बजे ट्रेजरी पर उपस्थित होंगे एवं परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्टबैंड, स्मार्टबाच, सनग्लासेस, हैंडबैग नही जायेगे। सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। सभी लोगो के पास आईडी कार्ड हो ये कार्ड 21 अगस्त 24 तक जारी हो जाये सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान, साइवर कैफे व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेगी।  सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम व स्ट्राँग रूम बनेंगे। सभी केंद्रों पर क्लॉक रूम परीक्षा केंद्र के बाहर बनेंगे, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों के कक्षो व शौचालय का निरीक्षण कर ले, सभी केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक से नो रिलेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया जाये। सभी केंद्रों पर डयूटी में लगे अध्यापकों के मोबाइल नम्बर की सूची केंद्र व्यवस्थापक को उपलब्ध करा दी जाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम, पीने के पानी व शौचालय के साइन एज लगाये जाए ,सभी परीक्षा कक्षो में दीवार घड़ी लगाई जाएगी। बैठक में अनुपस्थित जिला गन्ना अधिकारी के वेतन रोकने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट , अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।