फर्रुखाबाद: एसिड अटैक घटनाओं को रोकने हेतु जिलाधिकारी ने दिये दिशा निर्देश

(द दस्तक 24 न्यूज़) 27 जुलाई 2024 आज NCORD जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. वी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इसके पश्चात एसिड अटैक घटनाओं को रोकने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसिड विक्रेता अपना पंजीकरण कराएं व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अपंजीकृत विक्रेता एसिड न विक्रय करें तथा समस्त बिक्री शासकीय निर्देशों के अधीन केवल पहचान पत्र धारक क्रेताओं को ही की जाए।

इसके उपरांत बाढ़ राहत कार्यों को तैयारी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। सिंचाई विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नरौरा बांध द्वारा जल छोड़ा जा रहा है। जल वृद्धि रात्रि एक से दो बजे के मध्य होगी। यह जल वृद्धि 15000 क्यूसेक से अधिक होगी। यह ध्यान देने योग्य बात है कि कितने परिवार बाढ पीडित है व कितने और प्रभावित होने की संभावना है। बाढ़ शरणालय की कितनी क्षमता है वहा समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं, यह जिम्मेदारी जिलास्तरीय नोडल अधिकारी की होगी। बाढ़ पीडितों का जीवन बाद से दुष्प्रभावित न हो। आज के पश्चात समस्त्र अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश निरस्त किया जाता है तथा अधिकारी बिना जिला अधिकारी की अनुमति के अवकाश न ले सकेंगे अन्यथा कार्यवाही के अतिरिक्त सुसंगत चाराओं में की जाएगी। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें।