फर्रुखाबाद: नगर पालिका/नगर पंचायत में “उपवन योजना” के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में नगरीय क्षेत्र में पार्को व ओपन स्पेस के माध्यम से हरित क्षेत्र बढ़ाये जाने हेतु “उपवन योजना” के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया 

बैठक में बताया गया कि नवाबगंज, मोहम्दाबाद, खिमसेपुर, शमसाबाद, संकिसा में जमीन उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन नगर पालिका और नगर पंचायत में उपवन स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध है वह अगले 07 दिन में प्रस्ताव बनाकर बोर्ड से अनुमोदित कराकर प्रस्तुत करें एवं जहां जमीन उपलब्ध नहीं है वहां के एसडीएम व ईओ संयुक्त रूप से लिखित में अवगत कराये। प्रस्ताव मिलने के एक सप्ताह में डीएफओ कार्य का आगणन बनाये। उक्त योजना में नगर पालिका/ पंचायत में एक एकड जमीन की आवश्यकता है। उपवन स्थापना के लिये नगर पालिका को 1.5 करोड़ व नगर पंचायत को 50 लाख तक का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में डीएफओ, सुभाष चंद्र प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।