फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी को निरीक्षण में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला व डॉक्टर सहित 15 कर्मचारी अनुपस्थित

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व ब्रिगेडियर राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर आईएमएस परमार नें शूटिंग रेंज सकवाई में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।
शूटिंग रेंज अभियान के तहत 1000 पेड़ लगाये गये| इसके साथ ही डीएम नें कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जिससे कि पर्यावरण स्वच्छ रहे । वृक्ष के बिना जीवन कठिन है। इसलिए पेड़ों के अस्तित्व को बचाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें। डीएम नें उपायुक्त मनरेगा को मनरेगा से शूटिंग रेंज की तार फैन्सिंग कराने के निर्देश दिये|
थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियो की समस्यायें जिलाधिकारी समाधान दिवस में कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचे| उन्होंने फरियादी की समस्याओं को सुना और भूमि सम्बन्धित शिकायतों को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को लगाकर समाधान करानें के निर्देश दिये|
सीएचसी से चिकित्सकों सहित 15 कर्मचारी मिले गायब डीएम नें सीएचसी का मोहम्मदाबाद का भी निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें चिकित्सकों सहित कुल 15 कर्मचारी गायब मिले| जिसमे चिकित्सक प्रशांत सेंगर, डॉ० सौरभ कटियार, डॉ० आसमा वसीम,वार्ड आया सोनी, सफाई कर्मी आनन्द कुमार, संविदा कर्मी सरिता पाल, समता यादव, एलटी संजय, खुर्शीद आलम खां, अनुज, सुमन, आराधना चौधरी, जैस्मिन सोलोमन, ललिता श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार, पीयूष व पवन आदि कुल 15 गायब मिले|
आक्सीजन प्लांट मिला बंद डीएम ने सीएचसी में स्थापित आक्सीजन को देखा लेकिन वह बंद मिला| प्लांट मैंनेजर शुभम पासवान ने बताया के ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी खराबी है और स्टेवलाइजर की मांग की गई है| उन्होनें जल्द शुचारू करनें के निर्देश दिये| ना मिलता खाना दवाई के लिए जाना होता मेडिकल डीएम नें सीएचसी में भोजन के बारे में मरीजों से जानकारी की| जिस पर उन्हें मरीज प्रसब करानें आयीं नगला मुरान निवासी ममता ने बताया कि वार्ड आया आरती का मरीजों के साथअभद्रता का व्यवहार रहता है| खाना नही मिलता और दवा भी बाहर मेडिकल से लानी पड़ती है| जिस पर जिलाधिकारी नें कड़ी नाराजगी जाहिर की|
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह