फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना की तंबाकू निषेध जागरुकता रैली,तंबाकू छोड़ें-सेहत से नाता जोड़ें: जिलाधिकारी

फर्रूखाबाद, 31 मई 2022 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को ब्रह्मदत्त स्टेडियम से जिलाधिकारी संजय सिंह ने जनजागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज, एमआईसी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय जनता इण्टर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र और निरंकारी सत्संग भवन के पदाधिकारियों ने मिलकर रैली निकालीl इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराना था l इसके साथ ही पुलिस लाइन में तंबाकू उत्पादों को छोड़ने की शपथ ली गई l

जिलाधिकारी ने कहा कि तंबाकू से नाता तोड़ें सेहत से नाता जोड़ें | इस मूलमंत्र को सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए l जिलाधिकारी ने जनसमुदाय से अपील की कि सभी लोग तंबाकू सेवन न करने की शपथ लें तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा l इस दौरान डीपीएमकंचनबाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, स्मिता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर राजपूत, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात साईक्लोजिस्ट अमित सिसौदिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो जाती है, जिसके कारण व्यक्ति को असमय काल के गाल में समाना पड़ सकता है l समाज भी उस व्यक्ति को हीन दृष्टि से देखता है l डॉ सिंह ने कहा कि इस तरह की रैली तभी सफल मानी जाएगी जब हम मिलकर इस बुरी आदत को तिलांजलि दे दें l

तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के जनपदीय सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि तंबाकू खाना हानिकारक है सबको पता है , लेकिन जिसको इसकी लत लग जाती है वह इसको छोड़ना नहीं चाहता है l अगर उस व्यक्ति को कैंसर जैसी कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है तब वह इसको छोड़ना चाहता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है l इसलिए आज ही नहीं बल्कि अभी से तंबाकू से नाता तोड़ने में भलाई है l