फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल मृदा परीक्षण वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)19 अप्रैल 2025 को राजकीय कृषि बीज भण्डार विजाधरपुर विकास खण्ड बढपुर से जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल मृदा परीक्षण वैन को हरी झण्डी दिखाकर कृषकों को मृदा परीक्षण कराये जाने के प्रति जागरूक किये जाने हेतु रवाना किया गया। मौके पर थान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक, बी०के० सिंह जिला कृषि अधिकारी तथा इफ्को वैन के सहयोगी कार्मिक एवं अधिकारीगण प्रदीप कुमार यादव, पवन कुमार, कृष्ण द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, विज्ञान प्रकाश तथा रामलोटन सिंह आदि उपस्थित रहे।

मृदा परीक्षण अभियान

मोबाइल मृदा परीक्षण वैन प्रभारी मंत्री जी के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर इपको के माध्यम से जनपद को 7 दिवस हेतु उपलब्ध कराई गई है। जो कि दिनांक 19.04.2025 से 26.04.2025 तक जनपद के समस्त विकास खण्ड के चयनित ग्रामों कटरी धर्मपुर, गंगोली, नीवलपुर, ढिलावल (वि०ख० बढपुर दि० 19.04.25), नगरिया गहलवार, भोजपुर, न्यामतपुर ठाकुरान, कतरौलीपट्टी (वि०ख० कमालगंज दि० 21.04.25), सिरौली, पिपरगांव, बिहार, पखना (वि०ख० मोहम्मदाबाद दि० 22.04.2025), अठरूरूड्या, बबना, हथौड़ा, खलवारा (वि०ख० नबावगंज दि० 23.04.2025), बैरामपुर, कुइयांधीर, चिलसरा, दनियापुर (वि०ख० शमसाबाद दि० 24.04.2025), निजामुद्दीनपुर, पथरामई, कमालपुर, सिनौली (वि०ख० कायमगंज दि० 25.04.2025), पिथनापुर, कुबेरपुर कुडरा, परतापुर कलां, गूजरपुर गहलवार (वि०ख० राजेपुर दि० 26.04.2025) में संचालित रहकर कृषकों को जागरूक करेगी तथा प्रत्येक विकास खण्ड से 100-100 कुल 700 मृदा नूमनों के परीक्षण का कार्य भी करेगी।

इसके अतिरिक्त नेशनल स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजनान्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 20-20 ग्राम पंचायतों का चयन शासन स्तर से किया गया है जिसमें जोत आधारित 100-100 मृदा नमूनों के परीक्षण हेतु कुल 14000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य का 70 प्रतिशत खरीफ में तथा 30 प्रतिशत रबी सत्र में पूर्ति कराकर चयनित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल मृदा परीक्षण वैन में किये गये मृदा नूमनों की जांच को भी बारीकी से परखा एवं कृषकों को संदेश दिया गया कि बुआई से पूर्व मृदा परीक्षण अवश्य करायें तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में उल्लिखित मानक के अनुरूप ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर संस्तुत उर्वरकों के प्रयोग करने हेतु सुझाव दिये गये।

Leave a Comment