(द दस्तक 24 न्यूज) , 28 नवंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह द्वारा संविलियन प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर वि0क्षे0 मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इसपर नाराजगी की गई व खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने और बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गणित में BODMAS से संबंधित सवालों को बच्चों से हल कराया गया, विद्यालय प्रांगण में साफ- सफाई का अभाव पाया गया,सफाई के लिये निर्देशित किया गया, विद्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु/ खंड विकास अधिकारी मोहम्दाबाद नितेश राज उपस्थिति रहे।
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने संविलियन प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर का किया औचक निरीक्षण
