(द दस्तक 24 न्यूज़) , 19 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्राथमिक विद्यालय शकुरुल्लाहपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में 31 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 15 बच्चे उपस्थित पाये गये, विद्यालय की शैक्षणिक गुडवत्ता अत्यंत खराब पाई गई बच्चों में सामान्य जानकारी का भी अभाव पाया गया,विद्यालय में बने मिड-डे- मिल की गुणवत्ता भी अत्यन्त खराब पाई गयी व मिड डे मील की मात्रा उपस्थित बच्चों के सापेक्ष अत्यन्त कम पाई गई,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं इस मामले का संज्ञान लेकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय शकुरुल्लाहपुर का औचक निरीक्षण,शैक्षणिक गुडवत्ता अत्यंत खराब जताई नाराजगी।
