फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा 926.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 440/220/132 विद्युत केंद्र उखरा मोहम्दाबाद व विद्युत केंद्र निसाई का स्थलीय निरीक्षण किया गया व निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं तकनीकी समस्याओं को दूर कर निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत, अधी0अभि0 विद्युत व अधि0अभि0विद्युत पारेषण साथ रही।
फर्रुखाबाद:जनपद में 926.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विद्युत केंद्र उखरा व निसाई का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
