फर्रुखाबाद:उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी एवं जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)05 अप्रैल 2025 विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, समागम, महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2024-25 जहां विश्व के विभिन्न देशों से आये स्नानार्थियों को नव्य, दिव्य, भव्य, डिजीटल कुम्भ में पुण्य लाभ, आध्ययत्म लाभ प्राप्त हुआ। जिनकी पूरे विश्व ने सराहना की और भारत की क्षमता से पुनः पहचान और परिचित हुए। इस कुम्भमेला के सफल आयोजन में उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के लगभग 14000 से अधिक जवानों ने प्रतिभाग कर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी सहभागिता की। जिसकी प्रशंसा सर्वत्र हुई। इस महा संमागम में जनपद फतेहगढ़ से 101 होमगार्ड्स / अवैतनिक अधिकारियों/वैतनिक कर्मचारी महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी में भेजे गये थे। होमगार्ड्स / अवैतनिक अधिकरी / वैतनिक कर्मचारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये गये, जिसकी प्रशांसा पूरे प्रदेश एवं जनपद की गयी। उत्कृष्ट कार्यों हेतु दिनांक 05 अप्रैल 2025 को आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी एवं श्री डीएन सिंह जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स फतेहगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित कर होमगार्ड्स / अवैतनिक अधिकारियों / वैतनिक अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशांसा भी की गयी। इस अवसर इस अवसर पर विभिन्न कंपनी के कंपनी अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव वैत० पीसी, विनोद कुमार बीओ, भीकमदास बीओ, बांके लाल बीओ, प्रेमशंकर बीओ, अजय कुमार बीओ, राजेश कुमार बीओ, अवै०कं० कमा० गौरव सिंह गंगवार, दुष्यन्त सिंह चौहान, जयप्रकाश, रंजीत आदि कंपनी अधिकारी उपस्थिति थे।

Leave a Comment