फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उधोग बंधु समिति की बैठक का किया गया आयोजन 

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्तरीय उधोग बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

   बैठक में समिति को अवगत कराया गया कि ईज ऑफ डूईंग विजनेस में श्रेणी ए में जनपद को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। निवेश मित्र पोर्टल पर  विभिन्न विभागों के 05 प्रकरण लंवित है। जिलाधिकारी द्वारा लंवित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि बैंको द्वारा लोन स्वीकृति में विलम्ब किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व बैंको को निर्देशित किया कि लंवित प्रकरणों का 15 दिन में  निस्तारण करे। उपायुक्त उधोग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुये है जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु बैंको को भेजा गया है जिसमे से 25 आवेदकों का ऋण बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये है, 66 लंवित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कुल 187 ऋण आवेदन प्राप्त हुये है। 10 आवेदकों का ऋण बैंको द्वारा स्वीकृत किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में कुल 20 ऋण आवेदन प्राप्त हुये है। जिनमे 06 ऋण आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा सभी सही आवेदनों को 15 दिन में निस्तारित करने के लिए बैंको को निर्देशित किया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा चौक बाजार में विजली की ट्रिपिंग का मुद्दा उठाया गया जिसके निस्तारण के लिये अधिशासी अभियंता विधुत को निर्देशित किया गया।

  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उधोग व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।