फर्रुखाबाद:सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 25 जुलाई 2024 आज प्रधा‌न‌मं‌त्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 12 ग्रामों की ग्राम विकास योजना अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक मुख्य बिकास अधिकारी अर‌विन्द कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

पांचाल घाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोता बहादुरपुर के ग्राम वासियों से मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि वे कूड़ा यहि सड़क पर फेंकेंगे तो उनसे जुरमाना वसूला जाएगा। वे अपना कूड़ा, निस्तारण केंद्र पर ले जाएं। कूड़ा, सभी जनपद वासी मानक से अधिक न फेंकें। गीला व सूखा कूड़ा भिन्नित करके ही फेंकें। शहर के निकटस्थ ग्रामों में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की आवश्यकता है। यह प्रक्रिया नगरीय विकास का दुष्प्रभाव है। भविष्य में इसका दृण्ड अवश्यंभावी है। ग्रामवासी नाली में गड्‌ढा न बनाएं। अन्यथा मच्छर उत्पन्न होंगे व बीमारी फैलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपेक्षा की कि चिन्हित 12 ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। ग्रामों में कूड़ा घर अवश्य होना चाहिए। परंतु उसके लिए ग्राम वासी उत्सुक व जाग्रत नहीं हैं। ग्रामवासी, सोलर लाइट लेने हेतु भौ उत्सुक नहीं हैं। यह आश्चर्य का विषय है। अभी तक भी किसी ग्रामीण का बैंक में खाता नहीं है, तो रह जनधन खाता खोले ताकि, उसे राजकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा घर का आकार है। 25 फीट लम्बा 50 फीट चौड़ा 12 ग्राम हैं। लखमीपुर, गदनपुर आमिल, उबरीखेड़ा मकरंद, आलूपुर, मध्यन, नगला घाघ, अब्दुल रहमानपुर, जरारा, हजरतगंज, बमरुलिया, गहनपुर वक्त व जिरखापुर बैठक में संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।