फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 सितंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कृषको को उर्वरक उपलब्धता के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में रवी सीजन के लिये सभी कृषको के लिये पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, उर्वरक पर ओवररेटिंग न हो, वेट सही हो कोई भी आर्टिफिशियल क्राइसेस क्रिएट न हो, कोई भी विक्रेता ओवर रेटिंग करे तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाये, कृषि विभाग से अपेक्षा की गई कि ये सुनिश्चित करे कि सभी डीलर के यहाँ उर्वरक की उपलब्धता हो, किसानों को जागरूक करे कि फसलों में उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचे, सभी उर्वरक कंपनी जनजागरूकता अभियान चलाये, जो कंपनी किसानों को उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचने के लिये जागरुकता अभियान न चलाये उसको जिले में कारोबार न करने दिया जाये, जिले में पिछले 03 सालों में उर्वरक कंपनियों द्वारा सी0एस0आर0 के तहत किये गये कार्यो का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि व थोक उर्वरक बिक्रेता उपस्थित रहे।