फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 अक्टूबर 2024 को संजय कुमार एडीजे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल बैरक, जेल अस्पताल एवम नवीन आमद के बंदियों की बैरक के साथ साथ अन्य बैरेको में भी बंदियों की परेड का अवलोकन किया। बंदियों से उनके अधिवक्ता होने या ना होने की जानकारी की गई । जिन के अधिवक्ता नही है। उनको सरकारी खर्च अधिवक्ता दिलाने हेतु कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाल बैरक में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे भी जानकारी की गई। बंदियों के इनडोर खेलकूद के सामान जैसे कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज इत्यादि को भी देखा। बंदियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई। महिला बैरक में भी महिला बंदियों की परेड को देखा। उनके अधिवक्ता, केस की पैरवी, उनकी आर्थिक स्थिति , परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। जिन बंदियों की जमानत हो चुकी है किन्ही कारणों से माननीय न्यायलय में दाखिल नही हो सकी है। उनके बारे में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा जेल की भोजन व्यवस्था , सफाई व्यवस्था की सराहना की गई । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया की जेल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही की जा रही है । निरीक्षण के दौरान जेलर गिरीश कुमार, उपकारापाल वैभव कुशवाह, सरोज देवी, मुकेश गौड़ और ओमप्रकाश साथ में रहे । निरीक्षण सकुशल संपन्न हुआ ।