फर्रुखाबाद:फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालन के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 25 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालन के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

   बैठक में बताया गया कि उक्त अभियान 10 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक चलेगा जिसमे स्वास्थ्यकर्मी द्वारा घर घर जा कर दवाई खिलाई जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ये सुनिश्चित किया जाये कि आशा घर- घर जाकर दवा खाने बालों की सूची बनाये व दवा खिलाये, सभी परिवारों की दवा खाते हुये फोटो खींचे, एमओआईसी न्याय पंचायत वार कैम्प लगाये,ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान बनाये, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, खंड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, एमओआईसी अपने क्षेत्र में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट,साफ सफाई झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित कराये 

   स्कूलों व कालेजो में बच्चों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जाये,

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीद्र कुमार व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।