फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 मार्च 2025 दिन रविवार को शहर के नवभारत सभा भवन में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी के साथ विचार विमर्श कर जनपद की कार्यकारणी गठित हुई। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जनपद के लोकप्रिय सांसद मुकेश राजपूत की मोजूदगी में जिलाध्यक्ष परषोत्तम वर्मा व महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने जिला कार्यकारिणी घोषित हुई। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि 30 मार्च 2025 को जनपद में महासभा का विशाल सम्मेलन होने जा रहा है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और कार्यक्रम को सफल बनाएं। घोषित पदाधिकारी जिसमें महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत, रजनेश राजपूत, सन्देश राजपूत उपाध्यक्ष रमेश राजपूत, अनिल राजपूत चैयरमेन, नकुंबामंजीत राजपूत सदस्य जिला पंचायत, नंदकिशोर राजपूत, गंगाप्रसाद राजपूत पूर्व प्रधान, सुशील राजपूत, दीपक राजपूत प्रधान, कमलेश राजपूत जिला मंत्री महेन्द्र राजपूत, अनुज राजपूत, दामोदर राजपूत, सोरन सिंह राजपूत अमित राजपूत सदस्य जिला पंचायत प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष सतीश राजपूत मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत, अजय राजपूत सोशल मीडिया व संरक्षक किशोरी लाल वर्मा, ओमप्रकाश राजपूत बेचेलाल वर्मा लज्जाराम वर्मा, डॉ हेमचंद्र राजपूत, शीलचंद वर्मा, घनश्याम वर्मा आदि सहित पदाधिकारियों को घोषितकर व मनोनयन पत्र दिया गया।
फर्रुखाबाद:अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित।
