(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 अप्रैल 2025 को सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फर्रूखाबाद में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभी, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगणों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मेें मनरेगा योजना के अन्तर्गत सभी विधायकों ने मनरेगा द्वारा कराये गये कार्य अमृतवाटिका में जो वृक्ष लगाये गये हैं उसमें कितने वृक्ष जिन्दा हैं कमेटी बनाकर विधायकों के साथ जाकर दिखाए जाएं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के परिसर में 09 बाहरी अराजक तत्व अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। यदि एफआईआर नहीं दर्ज करायी जाती तो समझा जाएगा कि उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से बाहरी व्यक्ति कब्जा किए हुए हैं। इसके अतिरिक्त यदि कोई मरीज लोहिया अस्पताल में आता है तो वहां के संविदा डाक्टर द्वारा बाहर से इलाज कराने की राय दे देते हैं। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से विधायकों द्वारा शिकायत की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व की भॉति सात घण्टे लाइट लगातार दी जाए। विधायक कायमगंज द्वारा शिकायत की गई है कि सीडीपीओ द्वारा क्षेत्र में पोषाहार का वितरण नहीं कराया जाता है। जिसकी कमेटी बनाकर जॉच की जाए एवं भोजपुर विधायक द्वारा शिकायत की गई कि सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री से एक हजार से डेढ़ हजार तक अवैध रूप से वसूली की जाती है।
जिसकी जॉच कमेटी द्वारा करा ली जाए। बीओआई द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरसेटी को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कितनों को रोजगार दिया गया। एनएचआई द्वारा पांचालघाट पुल पर मरम्मत के लिए एक माह का समय लेते हुए मार्ग डाइवर्जन किया गया था। अभी भी गंगा पुल पर गढ्ढे बने हुए हैं। माननीय विधायक भोजपुर द्वारा बताया गया कि एनएचआई द्वारा निर्मित नालों की गुणवत्ता ठीक नहीं है एवं गहराई भी कम है। एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश का पानी नाले से बाहर निकलकर मार्ग पर बह रहा है। बैठक के अन्त में सांसद द्वारा आवहन किया गया कि सभी अधिकारी लोग अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को अवगत करायें एवं उनसे मार्ग दर्शन व सहयोग लें। जिससे जिले का विकास तीव्र गति से हो सके। जिलाधिकारी द्वारा अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों/सुझावों का गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से अनुपालन सुनिश्चित कराया जएगा। उक्त बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार,डीएफओ अपर जिलाधिकारी , परियोजना निदेशक डीआरडीए,जिला विकास अधिकारी,सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।