जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद के नेतृत्व में जिला फर्रुखाबाद की जन अधिकार पार्टी की जिला इकाई ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए एक ज्ञापन सौंपा|
जिस में जन अधिकार पार्टी की मांगे थीं कि- जातिगत जनगणना करायी जाय, यह हर भारतीय नागरिक का अधिकार है|
हमारे देश की सम्पत्ति को निजी क्षेत्रों की कम्पनियों, उद्योगपतियों के हाथ कौड़ियों के भाव न बेचा जाये|इस कार्य प्रणाली को तत्काल रोका जाए|
पैट्रोल- डीजल पर अधिरोपित टैक्स को केन्द्र व राज्य सरकारें कम करें और पैट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम को घटाकर किसी के लिए डीजल पेट्रोल मुहय्या कराये जाने की जन अधिकार पार्टी मांग करती है|
सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्र वृत्ति प्रदान करायी जाय|
जन अधिकार पार्टी नयी शिक्षा नीति का विरोध करते हुए पूरे देश में समान शिक्षा पाठ्यक्रम लागू करने की मांग करतीहै|
किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक दवायें उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने तथा सिचाई के लिए नि:शुल्क विद्युत व्यवस्था किए जाने की जन अधिकार पार्टी मांग करती है|
छोटे मझोले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज और बिजली विल मांफ किये जाने की जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै|
और किसनों के गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाय|
बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार की संवैधानिक जुम्मेदारी है अतः जन अधिकार पार्टी बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की तत्काल कार्यवाही की मांग करतीहै|
आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है|
पिछड़ो, दलितों के साथ विश्वासघात बन्द करो|
उच्च शिक्षा निदेशालय का स्थानांतरण रद्द करने और आरक्षण बचाने व लोकतंत्र बचाने की जन अधिकार पार्टी मांग करतीहै|
इस मौके पर जेएपी के संरक्षक सूबेदार मेजर नरेंद्र शाक्य, कोषाध्यक्ष सूबेदार राजवीर शाक्य, सक्रिय सदस्य एड०शालिनी गुप्ता, एड०संजीव टंडन, उपा०विधानसभा सदर राम अवतार कुशवाहा, सक्रिय सदस्य सुनील शाक्य, अवनीश कुशवाहा, रामजी ब्लॉक अध्यक्ष, सैक्टर अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, नलिनी कुशवाहा, महेश चंन्द्र शाक्य के अलावा इस मौके पर दो दर्जन के लगभग किसन भाई भी मौजूद रहे|
रिपोर्टर
द दस्तक 24
कृष्ण पाल सिंह शाक्य