फर्रुखाबाद: संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना की वाहन रैली

जिले में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुये डीएम मानवेन्द्र सिंह ने एक रैली को झंडी दिखाई। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू हुई यह वाहन रैली कलक्ट्रेट व मसेनी बाग लकूला होते हुए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पर समाप्त हुई | जिले में 1 मार्च से शुरू हो चुका संचारी रोग नियंत्रण माह 31 मार्च तक चलेगा।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को संचारी रोगों पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे जिससे जिला संचारी रोगो से मुक्त हो सके |
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह 1 से 31 मार्च तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 10 मार्च से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलेगा |
उन्होंने बताया दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें |
उन्होंने बताया अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग , शिक्षा एवं. नगर निगम , कृषि विभाग , पशु पालन विभाग आदि का पूर्ण सहयोग होगा |
वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ राजीव शाक्य ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय , लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी | इस दौरान आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा | आशा द्वारा घरो के अंदर प्रवेश कर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरिक्षण किया जाएगा | मलेरिया जाँच में भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जाएगा | साथ ही कॉविड 19 रोग के प्रसार की स्थिति के चलते कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं | ऐसे वंचित बच्चो की सूची भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान तैयार की जायेगी |
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुजाता ठाकुर ने बताया कि इस चरण में आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें कोविड जांच हेतु संदर्भित करेंगी | साथ ही इस दौरान टीबी रोगियों की खोज, जन्म मृत्यु पंजीकरण और कुपोषित बच्चों की सूची भी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा बनाई जाएगी |
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डीएमओ ने बताया आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक मलेरिया रोगी की स्लाईड अथवा आर.डी.टी किट से जांच कराने पर 15 रुपए का भुगतान किया जाएगा | यदि व्यक्ति मलेरिया धनात्मक रोगी है तो आर टी पूर्ण करने तथा तीसरे , सातवें एवं चौदह दिन पर रोगी का फ़ॉलोअप पूर्ण करने पर 75 रूपए का भुगतान किया जाएगा | बुखार के रोगी में डेंगू कन्फ़र्म होने पर 200 रूपए का भुगतान तथा जापानी इन्सेफेलाइटिस रोगी के कंफ़र्म होने पर 250 रूपए का भुगतान आशा कार्यकर्ता को किया जाएगा |
इस मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया, एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह, डीपीएम कंचन बाला सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे |

रिपोर्ट -धर्मवीर शाक्य, फर्रुखाबाद