फर्रुखाबाद:सिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 25 जून 2024 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) के सहयोग से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई l बैठक में औषधि निरीक्षक समेत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, डूडा, नगर पालिका परिषद समेत कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहने वालों को सरकार की ओर से दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में शामिल अन्य विभागों से इसमें सहयोग की अपील की गई। 

 इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र विशेषकर मलिन बस्तियों में रहने वाली आबादी को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए आपसी सामंजस्य से काम करने का यह एक मंच है। हम सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए l सीएमओ ने कहा कि परिवार नियोजन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, इसको सभी को अपनाना जरूरी है l इसलिए इसके प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण के सुचारू रूप से क्रियान्वयन, आभा आईडी और स्वच्छता विषय पर समूह के साथ चर्चा की। एसीएमओ ने कहा कि हमें परिवार नियोजन के कार्यक्रम को भी सफल बनाना हैl इसके लिए सभी लोगों को एकजुट होकर इस पर काम करना होगा l बैठक का संचालन पीएसआई-इंडिया के सिटी प्रोग्राम मैनेजर नौशाद अली ने किया l

 बैठक में एसीएमओ डॉ. सर्वेश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. माथुर, डॉ. दीपक कटारिया, सीएमएस डॉ. कैलाश, जिला परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक, सिटी कोआर्डिनेशन कमेटी (सीसीसी) के सदस्य उपस्थित रहे l

Leave a Comment