फर्रुखाबाद : गंगा नदी में गंदे नालों का पानी बह रहा है .श्रद्धालुओं को नालों के पानी से नहाना पड़ रहा है .स्थानीय लोगों का कहना है की गंगा नदी की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन खानापूर्ति ही होती है . छपाई कारखानों का पानी, नालों का पानी गंगा में गिरने से नहीं रोका गया. नालों को गंगा नदी में गिरने से जल्द से जल्द रोकना चाहिए. फर्रुखाबाद में गंगा की दशा देख लगता है मानों निर्मल गंगा, साफ़ गंगा का सपना ,सिर्फ सपना ही रह जायेगा.
अजीत सिंह शाक्य ब्यूरो रिपोर्ट