युवक को पत्नी से चाय बनाने को कहना पड़ा भारी, बनी जान पर आफत
गुस्साई पत्नी ने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया लहूलुहान
गंभीर रूप से घायल युवक को उसकी मां ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया में कराया भर्ती
ग्राम बुढनामऊ निवासी नितिन की करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी शादी,एक बेटी समेत तीन बच्चे है
नितिन की मां के अनुसार बच्चों से दूध फैल गया था जिसको लेकर बहू व बेटे में लड़ाई हो रही थी
लड़ाई के बाद जब नितिन ने पत्नी से चाय बनाने को कहा तो वह गुस्सा गई और दोनों में फिर कहासुनी होने लगी
इसी बीच अचानक पत्नी ने पुत्र नितिन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया सीने में और मुंह में चाकू मारकर घायल कर दिया- घायल की मां
घायल युवक नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़नामऊ का मामला