फर्रुखाबाद:भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव में प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक ने सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया ?

(द दस्तक 24 न्यूज़)13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर आगामी भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक पूर्व प्रदेश महामंत्री विंध्यवासिनी ने कोर कमेटी के सदस्यों जिसमें सांसद मुकेश राजपूत,भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,सदस्य विधान परिषद प्रांशु दत्त द्विवेदी,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक के साथ अलग-अलग बैठकों में जिला अध्यक्ष पद पर आए हुए नाम पर चर्चा की इस दौरान पार्टी मुख्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाई दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के उपरांत यह बैठक आयोजित हुई इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक विंध्यवासिनी ने सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया विचार विमर्श के उपरांत जिन नाम पर विशेष रूप से चर्चा हुई है उन सभी नाम को प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा प्रदेश के चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे।

Leave a Comment