फर्रुखाबाद:नगर पंचायत खिमसेपुर एवं बढ़पुर मंडल के ग्राम पंचायत खानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद,आज 4 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार को भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत खीमसेपुर एवं फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरपुर मंडल के ग्राम पंचायत खानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगर पंचायत खीमसेपुर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए गांव गरीब किसान और नौजवान का विकास होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से आते हैं उन्होंने अपनी गरीबी को बहुत करीब से देखा है वह हर गरीब का दर्द समझते हैं इसीलिए उन्होंने भारत से गरीबी को मिटाने का संकल्प लिया है। और उनके इस संकल्प के साथ पूरा भारत उनके साथ जुड़ रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान हर वर्ग को मजबूत कर रहा है जो बुनियादी सुविधाएं पिछली सरकारों द्वारा नहीं दी गई वह सभी बुनियादी सुविधाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक गरीब तक पहुंच रही है भारत निरंतर प्रगति के रास्ते पर पहुंच रहा है आज सरकार प्रत्येक गरीब के द्वार पर पहुंच रही है और उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं महिलाओं के लिए समर्पित है उज्जवला गैस योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मातृत्व योजना सुकन्या समृद्धि योजना और इसी के साथ महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देकर उनको समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का कार्य किया है। ग्रामीण महिलाओं के लिए महिला शक्ति केंद्र स्कीम लाकर उनके जीवन को सरल बनाने का कार्य किया। गांव और शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है समाज के प्रत्येक वर्ग की इन कार्यक्रमों में बड़ी हिस्सेदारी हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं।
जिला महामंत्री डीएस राठौर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत भारत की नींव रख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढे 9 वर्ष के शासनकाल में भारत विश्व पटल पर अपनी अमित छाप छोड़ रहा है। हर क्षेत्र में भारत प्रगति कर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। 2014 से भारत में गरीबी का अनुपात घटा है। सरकार की योजनाएं महिलाओं किसानों नौजवानों के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भी विचार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक त्रिवेदी पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।