थाना-दिवस में उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार ने आये फरियादियो की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नाजिर खां एडवोकेट निवासी कायमगंज ने बताया कि हसनखेल पितौरा में स्थित कब्रिस्तान में गंदा पानी भर जाने के सम्बन्ध में शिकायत की है कब्रिस्तान की गाटा संख्या 146/0.405 है तथा यह वक्फ बोर्ड लखनऊ में 240787 नम्बर पर दर्ज है तथा गजट संख्या 436 है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान में सभी लोगों के पूर्वजों की कब्रें बनी हैं।जहाँ गंदा पानी भरे होने की वजह से पुरानी कब्रें ध्वस्त हो रही है उन्होंने पानी रोके जाने की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्र की रीना पुत्री फूलचंद् निवासी मोहल्ला कटरा अकबरपुर शमसाबाद की शादी मार्च 2016 में हिन्दू रीति-रिवाज से ओमप्रकाश शाक्य पुत्र रामदास के साथ की थी ससुराल वाले शादी के बाद से ही रीना के साथ मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे तथा मिट्टी का तेल डालकर कई बार जलाकर मारने की कोशिश की गयी। बीती रात फिर मारपीट कर जान से मारने की नियत से हंसिया मार दिया| जिससे वह लहुलुहान होकर रात भर पानी में भीगती रही | जब मायके वालों को सूचना मिली तो उसके भाई ने बहन को लेकर थाना दिवस में पहुंचकर रीना ने आप सुनाई तथा तहरीर दी तथा कार्यवाही हेतु मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है |थाना दिवस में लगभग 9 शिकायती पत्र आये| जिसमें तीन शिकायती पत्रों का निस्तारण कर दिया गया।क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल,एस आई संजीव कुमार सिंह,एस आई शिव कुमार,कानूनगो जगदीश कुमार,लेखपाल रूचि,आकाश शुक्ला,अनिल कुमार, चतुर्वेदी,आदि राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|
रिपोर्टर
नेशनल जनरल मैनेजर
दि दस्तक 24
वैद्य के०पी०सिंह शाक्य