फर्रुखाबाद :बरसों पुराना रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद :नवाबगंज साठ वर्ष पुराने रास्ते पर दीवार खड़ी होने से परेशान ग्रामीण व महिलाओं ने रास्ता खुलवाने की मांग कर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। रास्ता न खोले जाने पर गांव से पलायन करने की दी चेतावनी । सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेने के बाद जांच कर कार्रवाई कराने का दिया भरोसा ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसेली के मजरा सहपुरा निवासी एक सैकड़ा से अधिक लोग साठ वर्ष पुराने रास्ते से निकलते थे। रास्ते में दो ग्रामीणों के खेत हैं। दोनों ग्रामीणों ने अपने खेत में दीवार खड़ी करवा दी। इससे लोगों का आवागमन बंद हो गया। पीड़ित ग्रामीणों ने पांच दिन पूर्व मकान बिकाऊ है के बैनर व पोस्टर लगा दिए। जिससे अधिकारी मौके पर जांच करने गए लेकिन दूसरे पक्ष ने खेत से रास्ता देने से मना कर दिया।
रास्ता न खुलने पर गांव के ग्रामीण व महिलाएं मांगों को पूरा करने को तख्तियां लेकर कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां डीएम कक्ष के बाहर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर रास्ता खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग न पूरी होने पर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी। सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भगवान देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी जितेंद्र सुरेश आदि लोग मौजूद रहे
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह