बहराइच:(द दस्तक 24 न्यूज़) 29 मार्च 2025 आज प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में सम्राट अशोक पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ नगर कोतवाली बहराइच में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने कि मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य नें बताया कि 24Tak News नें एक डिबेट को 25 मार्च 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है उस डिबेट में एक वक्ता (जिसको मिश्रा नाम से सम्बोधित किया जा रहा है ) द्वारा सम्राट अशोक मौर्य को आक्रांता बताते हुए अभद्र टिप्पणी किया है और राष्ट्रीय चिन्ह को हटाने तथा संविधान को अपमानित करने जैसा घृणित कार्य किया है क्योंकि अमुक चिन्ह को संविधान ने अंगीकार किया है।
मौर्य परिषद नें मांग किया है कि समाज में सौहार्द बनाये रखने के लिए उक्त के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाय। इस मौर्य पर जीवन लाल मौर्य, दीपक मौर्य, अभय कुशवाहा, रमेश चंद्र दोहरे, रमेश गौतम, संजय मौर्य, सर्वेश मौर्य, संतोष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।