फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 28 अप्रैल 24 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) का कार्यकर्ता सम्मेलन में इन्डिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य फर्रुखाबाद एवं अखिलेश यादव कन्नौज के समर्थन के लिए योजना बनाई गई। माकपा संयुक्त एवं स्वतन्त्र रूप से प्रचार अभियान चलाकर अपने प्रभाव क्षेत्र में घर-घर जनसम्पर्क कर वादा खिलाफ भाजपा की कॉर्पोरेट्स साम्प्रदायिक गठजोड़ सरकार की नीतियों का भंडाफोड़ करेगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता माकपा राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य कामरेड मुकुट सिंह ने कहा कि भाजपा ने दस वर्ष शासन कर देश की संपदा अपने मित्र पूंजीपतियों को लुटा दी है। इसके फलस्वरूप जहां एक ओर आम आदमी तबाह हो गया है वहीं दूसरी ओर देश की 73% दौलत पर 1% अरबपतियों का कब्जा हो गया है। आय के इस असमान वितरण से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के सभी अवसर आम जनता से छिन गये हैं। किसान तबाह हो गया है। जहां अपने पूंजीपति मित्रों के 15लाख करोड़ के कर्जे सरकार ने माफ कर दिये हैं, वहीं किसानों के कर्ज की मामूली रकम भी माफ नहीं की जा रही है। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार लागत का डेढ़ गुना देने का वादा कर सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दे रही है। बिजली बिल 2022 को भी रद्द नहीं किया गया है। इसके अलावा भाजपा इस चुनाव में फर्जी गारंटी पर गारंटी दिये जा रही है जबकि पिछले वादों से मुकर गई है भाजपा हमारे पूरे समाज का ध्रुवीकरण कर हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर नफ़रत फैला रही है, जनता की प्राण लेवा समस्याओं से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि से ध्यान भटकाकर नफरत भरे साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पर उतारू है। भाजपा संविधान को बदल कर लोकतन्त्र को गंभीर क्षति पंहुचा रही है। इसलिये भाजपा को हटाना जरूरी है, और य़ह मुमकिन भी है। हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन की एक मुख्य घटक है,अतः हम सभी को फर्रुखाबाद से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा० नवल किशोर शाक्य तथा कन्नौज से प्रत्याशी अखिलेश यादव को अपनी पूरी क्षमता व ताकत के साथ चुनाव में जीत दिलवाने का प्रयास करना है।
जिला मंत्री सुनील कटियार ने बताया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से फर्रुखाबाद सीट से डा० नवल किशोर शाक्य तथा कन्नौज सीट से अखिलेश यादव के समर्थन में स्वतंत्र रूप से और जहां संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करने की व्यापक रणनीति तैयार की है। जिसमें सभी पार्टी सदस्य व हमदर्द टोलियां बनाकर चुनाव प्रचार करेंगे तथा चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ माकपा नेता मदन लाल वर्मा और संचालन जिला मंत्री सुनील कटियार ने किया । रामकुमार, नरवीर, संतोष, नीतीश कुमार शाक्य, रवीन्द्र शाक्य, बलबीर, सतीश चंद्र सतीश तथा पार्टी के कन्नौज जिले के जिला संयोजक का० रामगोपाल सिंह सहित अनेकों नेताओ ने संबोधित किया।