शहर के पाश इलाके में स्थित डा. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय परिसर में बने नलकूप से पास खड़ी झाड़ियों में एक शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर वहां भीड़ लग गई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोहिया अस्पताल परिसर में नगर पालिका परिषद का नलकूप है। नलकूप की हौदी के पास सफाई न होने से झाड़ी उग आई है। सोमवार दोपहर इन झाड़ियों से दुर्गंध आने पर लोगों ने देखा तो वहां शव पड़ा मिला। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका है। धड़ व सिर भी अलग है।लोग आशंका जता रहे हैं कि किसी ने हत्या कर शव यहां फेंक दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजकुमार गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।इस पर आवास विकास चौकी प्रभारी फोर्स के साथ पहुुंचे। उन्होंने घटना के बारे में छानबीन शुरू की। लोहिया अस्पताल परिसर में शव मिलने से हलचल बढ़ गई। लोगों का कहना है कि सुरक्षित इलाके में किसी ने शव मिलना चिंता का विषय है।नलकूप पर सुनील बघेल आपरेटर है। पुलिस उसे भी तलाश रही है। कुछ देर में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला भी पहुुंच गए। शव काफी दिन पुराना लग रहा है। इस कारण गल गया है।इस कारण काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मालूम चलेगा कि शव महिला का है या पुरुष का है और मौत का कारण भी साफ हो सकेगा।