फर्रुखाबाद:-दबंग प्रधान ने बंद किया नाला ,  प्राथमिक स्कूल के छात्रों की जान को खतरा बने पुराने जर्जर पेड़।

फर्रुखाबाद:- आज अमन दुबे पुत्र स्व० सिद्वनाथ दुबे निवासी ढिलावल थाना मऊदरवाजा जिला फर्रुखाबाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया । उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा कई वर्ष पूर्व एक बाग लगाया गया था । जिसमें आम, कटहल, पीपल व बरगद कई प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जो वर्तमान में बहुत ही विशालकाय हो चुके है। ग्रामपंचायत ढिलावल के वर्तमान दबंग प्रधान द्वारा सरकारी  नाला के ऊपर अवैध रूप से मिट्टी डलवाकर नाला बंद कर दिया गया । जिस कारण वहां जलभराव की स्थिति बन चुकी है।  वहीं पर एक सरकारी विद्यालय प्राथमिक पाठशाला स्थित है। जलभराव के कारण एक विशाल वृक्ष गिर गया था । जो स्कूल के विपरीत दिशा में गिरा था। वर्तमान में जलभराव के कारण एक और वृक्ष की जड़े कमजोर हो गयी है । जो इस समय जलभराव के कारण गिरने की सम्भावना है। अगर यह विशान वृक्ष गिर गया तो निकट में स्थित प्राथमिक विद्यालय  की तरफ गिरने से सरकारी विद्यालय के लगभग 120 बच्चे एवं 5-6 लोगों के स्टाफ का जीवन बड़े ही खतरे में है।  जिसकी क्षतिपूर्ति का जिम्मेदार केवल दबंग वर्तमान  प्रधान होगा। अपराधी प्रवृत्ति के वर्तमान ढिलावल प्रधान जिसपर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज है । क्षेत्र में आलम ये है कि कोई भी व्यक्ति डर की बजह से विरोध नही करता । प्रधान ने अवैध खनन कराकर पानी निकलने का रास्ता बंद किये जिससे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षकों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है