फर्रुखाबाद : दबंग प्रधानाध्यापिका ने दलित छात्रा का दाखिला ना करने पर हुई जांच, कई शिक्षिकाएं मिली अनुपस्थित

फर्रुखाबाद: राजेपुर प्रधानाध्यापिका की दबंगई से राजेपुर प्राथमिक विद्यालय को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी गगनदीप ने आज विद्यालय का निरीक्षण किया तो मामले उजागर हो गए। विद्यालय में एकमात्र मौजूद शिक्षा मित्र ज्ञानेंद्र यादव ने बताया की शिक्षिका सुमन मिश्रा अमित पाठक एवं रश्मि देवी बीते 3 दिनों से गैर हाजिर है।
प्रधानाध्यापिका पूनम मिश्रा अवकाश पर हैं बीडीओ गगन दीप ने हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो इन अध्यापिकाओं के बीते दिनों से हस्ताक्षर नहीं पाए गए। जांच में पता चला कि विद्यालय में टीवी लगवाने के लिए खाते से रुपए निकाल लिए गए लेकिन टीवी नहीं लगवाया गया।
कस्बा राजेपुर निवासी रोहित कठेरिया ने बीडीओ से शिकायत की थी कि मैं अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए 15 दिनो से विद्यालय का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन प्रधानाध्यापिका पूनम मिश्रा ने एडमिशन करने से मना कर दिया है। प्रधानाध्यापिका ने बदसलूकी भी की है। बीडीओ ने शिक्षा मित्र को मंगलवार को एमएससी की मीटिंग कराने का निर्देश दिया।
रोहित कठेरिया ने मीडिया को बताया कि मैंने बीते दिन बीआरसी कार्यालय एवं बीडीओ से मामले की शिकायत की थी। तभी बीडीओ ने विद्यालय आकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था। विद्यालय में आधा दर्जन अध्यापकों के अलावा एक शिक्षामित्र की तैनाती है।
त्यौहार होने के कारण अध्यापिकाएं आज ड्यूटी पर नहीं गयी। छात्राओं का एडमिशन न करने वाली अध्यापिका को नौकरी से निकाल देना चाहिए जिनको छात्राओं से कतई हमदर्दी नहीं है। सरकार का आदेश है कि शिक्षकों को गांव में जाकर अधिक से अधिक छात्रों के एडमिशन करने चाहिए।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह