फर्रुखाबाद,आज 04 फरवरी 2024 को संत निरंकारी शाखा बढ़पुर में विशाल सत्संग,आगरा से पधारी निरंकारी मिशन की जोनल इंचार्ज ज्ञान प्रचारक माता कांता जी की अध्यक्षता में हुआ माता कांता जी ने अपने अमृत वचन में समस्त धार्मिक ग्रंथो के सारगर्भित प्रसंग को उठाते हुए कहा कि संसार परमात्मा को खोजने के लिए आंख बंद कर दौड़ लगाने का प्रयास करता है। जबकि यह परमात्मा खुले नेत्रों से देखा जा सकता है यद्धपि यह परमात्मा निरंकार सर्वव्यापी है परंतु विना सतगुरु की कृपा के दिखना असंभव है निरंकार का दर्शन मात्र से वेद शास्त्रों एवं धार्मिक ग्रंथो के सार क्षण भर में समझ आ जाता है जब इसका दर्शन हो जाता है । तो मानव की दिशा बदल जाती है और मानव की दिशा बदलते ही उसकी दशा भी बदल जाती है मानव जड़ चेतन को प्रेम से देखने लगता है वसुधा पर समस्त प्राणियों को अपना पारिवारी समझने लगता है आज निरंकारी मिशन में जुड़ना आवश्यक इसलिए है कि परमात्मा के दर्शन बिना प्रेम भाईचारा बंधुता एकता अखंडता का पाठ पढ़ना पढाना असंभव है मानव के जीवन का लक्ष्य निरंकारी मिशन परिपूर्ण कराता है एवं जीवन जीने की कला सिखाता है माता कांता जी श्रीमद भगवद गीता से पीएचडी भी हैं इसलिए निरंकार, निराकार, साकार, आकार पर विस्तृत चर्चा की एवं सरल तरीके से समझाया सैकड़ो की तादाद में उपस्थित भक्त जनों ने परमात्मा की दिव्य वचनों का आनंद लिया। आगरा से आई हुई माता कांता जी के साथ महात्मा अशोक जी तथा बहन नीरज यादव एवं पूनम यादव, क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राठौर, राजपूताना एवं टीवीएस एजेंसी के मालिक वीरेंद्र सिंह राठौर सहित सैकड़ों लोगों ने ब्रह्म ज्ञान लिया इस मौके पर शाखा के संयोजक रमेश चंद्र एवं संचालक मुकेश जी ने उपस्थित महात्माओं का आभार व्यक्त किया संचालन महात्मा फूलचंद जी ने किया लंगर प्रसाद वीरेंद्र सिंह की तरफ से किया गया इस मौके पर अन्य गणमान्य उपस्थित हुए भाई बहनों ने लग्न के साथ सेवाएं की जिसकी प्रशंसा माताजी ने स्वयं अपने मुखारबिंदु से की सैकड़ों की तादाद में आम जनों ने परमात्मा के दर्शन माता कांता जी के द्वारा किए।
संत निरंकारी शाखा के प्रचारक कन्हैयालाल जी के द्वारा बताया गया कि निरंकारी मिशन की तरफ से पतित पावनी मां गंगा पर स्वच्छता अभियान भी इसी माह फरवरी 2024 में चलाया जाएगा।