फर्रुखाबाद ,20 जून 2023 मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 27 जून से 10 जुलाई के मध्य दंपति सम्पर्क पखवाड़ा चलाया जाएगा इसके लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी , ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक और ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर को दक्ष किया गया l इस बार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम आज़ादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन का बनाएंगे खुशियों का विकल्प रखी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं की अगर बात की जाए तो पुरुष नसबंदी को छोड़कर महिलाएं परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों को अपनाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं l अब इस बारे में पुरुषों को भी सोचने की जरुरत है कि परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए महिलाओं को ही आगे क्यों किया जाए l
सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। दो चरणों में चलने वाले कार्यक्रम में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से दंपति संपर्क के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का पहला चरण 27 जून से शुरू होगा जो 10 जुलाई तक चलेगा , जबकि दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 जुलाई से मनाया जाएगा। जो 24 जुलाई तक चलेगा इस दौरान इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसे योग्य दंपति से संपर्क करेगें जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा होगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हमें अभी से लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करने की जरुरत है l
परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि दंपति सम्पर्क पखवाड़ा के दौरान 27 जून से 10 जुलाई के बीच उपकेंद्र स्तर पर सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे साथ ही 7 जुलाई से 10 जुलाई के बीच में जिले में सारथी वाहन चलाया जाएगा l जिसके द्वारा योग्य दंपति को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जायेगा l विनोद ने बताया कि वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 पुरुष नसबंदी, 751 महिला नसबंदी,7,679 आईयूसीडी,12,959 पीपीआईयूसीडी, 10,435 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, 60,871 माला एन, 6,72,487 लाख कंडोम, 41761 ई सी पी, 33,117 छाया के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए हैं।
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह टीएसयू से रिजवान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे l