फर्रुखाबाद: नियम को ताक पर रखकर मानक के विपरीत कनेक्शन दिए जा रहे हैं

फर्रुखाबाद गुतासी फीटर (ग्रामीण) ओवरलोड ट्रांसफार्मर होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने में कोई गुरेज नहीं की जा रही नियम कायदे ताक पे पैसा आए हाथ में भोलेपुर डिवीजन कार्यालय के ब्लॉक बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम नगला झौनी में 25 केवीए के दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगे हैं जिससे ग्राम के घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली प्राप्त कराई जाती है आज लगभग पूरे गांव में लगभग 80 कनेक्शन चल रहे हैं बार-बार ओवरलोड होने के कारण कभी गांव की बंच केविल जल जाने पर आए दिन बिजली का संकट आ जाया करता है फिर भी उधर नए कनेक्शन देने पर डिवीजन के कार्यालय स्तर पर सर्वे को घता बताते हुए ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले हो रही है जो आए सो पाए कहावत चरितार्थ हो रही है कुछ दिनों पहले ही वाक्या है कि उपभोक्ता जिसका नाम सनी कुमार प्रजापति पुत्र श्री रतिराम प्रजापति निवासी नगला झौनी का कनेक्शन एक ठेकेदार ने पंजीकरण कराकर 64 मीटर दूरी का कनेक्शन दिला दिया जो सर्वे के अनुसार ब ओवरलोड के कारण नहीं होना चाहिए था लेकिन कार्यालय स्तर से कनेक्शन जारी किया जा चुका है।