(द दस्तक 24 न्यूज) , 28 नवंबर 2024 रामतिवारी निवासी ग्राम पंचायत कक्यौली विकासखण्ड नबाबगंज द्वारा ग्राम के उचित दर विक्रेता राकेश कुमार द्वारा नियमानुसार राशन न बांटे जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायत पंजीकृत कराई गई। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, फर्रुखाबाद की संयुक्त टीम गठित कर कराई गई। जांच में विक्रेता द्वारा वितरण में गम्भीर अनियमितता किया जाना पाये जाने पर उसकी उचित दर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित करते हुए विक्रेता राकेश कुमार को उचित दर दुकान पर उपलब्ध अवशेष खाद्यान्न सम्वद्ध उचित दर विक्रेता श्रीमती मनोरमा ग्राम पंचायत कक्यौली को हस्तान्तरित किये जाने के निर्देश दिये गये। किन्तु विक्रेता राकेश कुमार द्वारा अवशेष खाद्यान्न 8.48 कु0 गेहूँ, 31.95 कु0 चावल एवं 6 किलोग्राम चीनी सम्बद्ध उचित दर विक्रेता श्रीमती मनोरमा को उपलब्ध नही करायी गयी। फलस्वरूपः पूर्ति निरीक्षक कायमगंज को भेजकर प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें पाया गया कि निलम्बित विक्रेता राकेश कुमार ग्राम पंचायत कक्यौली द्वारा अवशेष खाद्यान्न 8.48 कु0 गेहूँ, 31.95कु0 चावल एवं 6 किलोग्राम चीनी नफा नाजायज कमाने जाने के उद्देश्य से कालाबाजारी कर ली गई है। फलतः उपरोक्त प्रकरण में जिलाधिकारी से 26 नबम्बर 2024 को अनुमति प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज द्वारा थाना नबाबगंज में निलम्बित विक्रेता राकेश कुमार ग्राम पंचायत कक्यौली विकासखण्ड नबाबगंज के विरूद्ध आवश्यक वस्तुअधिनियम 1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह कार्डधारको को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओ का वितरण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता / कालाबाजारी सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है,तो उसके नियमानुसार कठोर विभागीय/विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षको को निर्देशित किया जाता है कि वह वितरण के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पारदर्शी वितरण कराना सुनिश्चित करायेंगें।
फर्रुखाबाद: ग्राम पंचायत कक्यौली के उचित दर विक्रेता की गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर दुकान का अनुबन्ध पत्र निलम्बित
