जिला फर्रुखाबाद के विकासखंड मोहम्मदाबाद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर जल कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोगों को प्रशिक्षण कार्यक्रम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा सिंह ने की कार्यक्रम के दौरान पूजा जी ने बताया जल को सिर्फ बचाया जा सकता है जल ना तो बनाया जा सकता है ना उगाया सकता है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि जल को बचाएं जल ही जीवन है और उन्होंने पांच दशक पुराने समय मैं बताया कि जल का स्तर लगभग 30-35 फुट पर था और आज जल का स्तर लगभग 130 फुट पर है आने वाले समय में इस रेशियो से अगर जल घटा तो बहुत बड़ी समस्या पैदा होगी सभी लोगों को जल संरक्षण करना जल की कैसे जांच हो रखरखाव देखरेख टंकी टोटी बहाव आज के विषय में प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के बाद मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को भोजन करवाया गया एक बैग एक डायरी जिसमें प्रशिक्षण हेतु जरूरी निर्देश लिखे हुए हैं एक पेन भेंट स्वरूप दिया गया