फर्रुखाबाद:- नोडल अधिकारियो से मिलीभगत कर कई कोटेदारो ने नही वितरण किया था । बच्चो का खाद्यान्न धीरे धीरे परते खुलना शुरू हो गई है । शमशाबाद क्षेत्र मे राशन कोटेदार द्वारा दो वर्ष से आंगनवाडी केन्द्र के लाभार्थियो का खाद्यान्न ना वितरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव वासियो ने जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी ,एस डी एम कायमगंज से शिकायत कर राशन कोटेदार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। शमशाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत झौआ का निलंबित राशन कोटा वर्ष 18 जुलाई 2021मे चंपतपुर के राशन कोटेदार चन्द्र शेखर के कोटे पर संबद्ध कर दिया गया था। गांव झौआ निवासी नीलम पत्नी जगदीश,रतनेश सिंह पुत्र जाहर सिंह, ने तहसील कायमगंज समाधान दिवस मे कोटेदार चन्द्र शेखर व झौआ ग्राम प्रधान द्रारा वर्ष 2021से जुलाई 2023तक आंगनवाडी केन्द्रो के लाभार्थीयो को खाद्यान्न गेंहू,चावल ना वितरण कर कालाबाजारी करने की शिकायत की है। ग्रामीणो का आरोप है। कि कोराना काल से अभी तक राशन ना वितरण करना जघन्य अपराध है। ऐसे मे अधिकारियो की टीम गठित कर आंगनवाडी केन्द्रो के लाभार्थियो के स्थलीय बयान लेकर जांच पड़ताल करा ली जाये। तथा जांच मे दोषी पाये जाने पर ग्राम प्रधान व राशन कोटेदार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। मालूम हो कि राजेपुर मे 25 राशन कोटेदारो ने कोराना काल से अब तक आंगनवाडी केन्द्र के लाभार्थियो का खाद्यान्न वितरण ना करने का मामला पकडे जाने की सुलगती आग धीरे धीर शमशाबाद ब्लाक तक पहुंच गयी है। ऐसे मे सवाल यह उठता है। कि अंधेरे मे छिपे तमाम आंगनवाडी केन्द्रो व प्राथमिक विद्यालयो मे कोराना काल के दौरान गेंहू चावल बच्चो को ना वितरण करने के मामलो की परते धीरे धीरे खुलेगी। नोडल अधिकारियो से मिलीभगत कर बच्चो के राशन पर डाका डलाने वाले अभी कई और चेहरे जल्द से जल्द बेनकाब होगे। मामले पर पूर्ति निरीक्षक कायमगंज सुधांशु यादव के मोबाइल फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया। मगर मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर होने के कारण बात नही हो सकी।