फर्रुखाबाद:डीजी एनसीसी नई दिल्ली, ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रतियोगिता

19 अप्रैल 2023 को डीजी एनसीसी नई दिल्ली, ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा निर्देशानुसार दिनांक 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 तक विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं पोस्टर, रैली, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिताएं शामिल है ।इस अवसर पर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के उपलक्ष में जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित विद्यालय में स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 26 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। सभी एनसीसी कैडेट्स ने तीनों प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेता छात्रों में को प्रधानाचार्य लेफ्टि०गिरिजाशंकर द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही उनके द्वारा सभी एन सी सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण तथा विद्युत संरक्षण के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। सभी एनसीसी कैडेट्स को निर्देशित किया गया कि सामाजिक स्थलों पर कहीं भी पानी का दुरुपयोग दिखे, तत्काल उसका विरोध करें तथा दुरुपयोग करने से बचाने का बचाएं। नगरपालिका सप्लाई से आने वाले पानी को फालतू में न बहने दे, समर से पानी का निरर्थक दोहन न करें और न ही करने दें। साथ ही बिजली बचाने हेतु जहां पर आवश्यकता हो विद्युत का वहीं पर प्रयोग करें । पृथ्वी सुरक्षा के बारे में उनके द्वारा सभी छात्रों को एनसीसी कैडेट्स को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया ,जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारी पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन है। धरती पर जीवन को बचाये रखने के लिये पृथ्वी की प्राकृतिक संपत्ति को बनाये रखना बहुत जरुरी है। अपने ग्रह के महत्व के बारे में मानव जाति को जागरुक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। धरती पर लोगों के रहन-सहन के लापरवाह नजरिये के साथ ही औद्योगिकीकरण की दिनों-दिन बढती दर के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये विस्कॉन्सिन से यूएसए सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने इस दिन की नींव रखी। उनके द्वारा यह कदम अपने ग्रह की संपत्ति का सम्मान, प्रोत्साहन करने के साथ ही लोगों के बीच प्राकृतिक संतुलन के विचार को बढ़ाने के लिये विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।उन्होंने सभी एन सी सी कैडेट्स को कल प्रातः 8 बजे विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।