(द दस्तक 24 न्यूज) , 28 नवंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक का आयोजन किया गया, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है। बैठक में कुल 16 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनमे से शासनादेश के अनुसार उपयुक्त पाये गये दावे स्वीकृत किये गये, अस्वीकृत किये गये दावों की पुनःजाँचकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद:कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा
