फर्रुखाबाद:कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने खाई  फाइलेरिया से बचाव की दवा,फाइलेरिया अभियान के अब बचे हैं तीन दिन, सभी जरूर करें दवा का सेवन -सीएमओ

फर्रुखाबाद, ,25 अगस्त 2023 जिले में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को बी एस इंटर कॉलेज  और एस एन एम इंटर कालेज कायमगंज  में बूथ लगाकर छात्र-छात्राओं  और अध्यापकों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया l इस अवसर पर कायमगंज के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार  ने बच्चों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि यह दवा आपको रोग से सुरक्षा प्रदान करेगी l आप अपने माता पिता, मित्रों और रिश्तेदारों को भी फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित करें l
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि  जनपद में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए  दवा की निर्धारित खुराक  मानकों का पालन करते हुए खिलाई जा रही है। अब इस अभियान में तीन दिन शेष रह गए हैं, सभी लोग दवा का सेवन जरूर करें l
इस अवसर पर कायमगंज के प्रतिरक्षण अधिकारी रामनरेश ने बच्चों को बताया कि  हाइड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाइलेरिया  के लक्षण हैं, फ़ाइलेरिया मच्छरों से फैलता है । खासकर क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए । जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह (मच्छर) संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय के बाद उनका पता चलता है। आमतौर पर इस बीमारी का असर पांच से 15 साल में नजर आता है। यह बीमारी लाइलाज है। इसकी रोकथाम और बचाव ही इसका उपाय है। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन  करना जरूरी है।
आईओ ने बताया कि बी एस इंटर कॉलेज में 125 विद्यार्थियों ने तो वहीं एस एन एम इंटर कालेज में 227 विद्यार्थियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया l
 जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा  को खाली पेट नहीं खाना है | यह दवा  खाना खाने के बाद खानी है l  अभियान के दौरान अभी तक करीब 13.87 लाख लोगों ने इस दवा का सेवन कर लिया है l
इस दौरान  बी एस डब्ल्यू अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्मी कालेज के प्रधानाचार्य और अध्यापक मौजूद रहे l