फर्रुखाबाद :स्वच्छता ही सेवा व टी. बी. मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारी डा. बी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

स्वच्छता ही सेवा व टी. बी. मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारी डा. बी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया 195 ग्राम सभाओं को टी. बी. मुक्त किया जाना है। भोजपुर के विधायक नागेंद्र राठौर व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से, टी. बी. मुक्त ग्रामों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया। सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। उक्त सफाई कर्मी, पांचाल घाट की सफाई में संलग्न हैं। संबंधित ब्लॉकों के ए.डी. ओ.पंचायत को भी सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता, व्यक्ति विशेष का कार्य नहीं है। हम सभी स्वच्छता हेतु मानसिक रूप से तैयार होंगे. • तभी हमारा सम्पूर्ण परिक्षेत्र स्वच्छ होगा, तभी बीमारियों का प्रसार रुकेगा। ग्रामीणों से प्रति घर से ₹50/- कूड़ा प्रसंस्करण शुल्क लिया जाएगा। कूड़े से खाई बनेगी। हमारी अनुचित जीवन शेठी के कारण हमारी आप का 60% भाग बीमारी के इलाज पर खर्च हो रहा है। हम सभी को स्वयंसेवी बनना होगा। कूड़े को प्रसाकूत करके उससे बाह बनाई जाएगी। कूड़े को पत्र तन फेंकने वालों पर जुर्माना लगेगा। गांवों में घूरा नहीं पड़ेगा, कूड़ा, केवल कूड़ेदान में ही पड़ेगा। आदर्श ग्राम प्रधानों से अपेक्षा है कि वे अन्य ग्रामों के प्रधानों को भी प्रशिक्षण द्वारा उत्प्रेरित करेंगे। ध्यान दें। “हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा” उक्त वाक्य को हमें आत्मसात करना ही होगा। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता बहुसंख्य ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी व सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment