फर्रुखाबाद में रेलवे रोड से चौक तक का चिन्हाकन सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव और नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में कराया गया था। कार्यवाही के चलते 12.40मीटर की नाप के साथ कई दुकानों और होटलों और मेडिकल जद में जाये थे वहीं वर्षों से चैक पर तामीर टाइमसेटर की इमारत वर्षों से प्रशासन और कानून व्यवस्था का मुंह चिढ़ा रही थी। आज आखिरकार शनिवार को उस पर प्रशासन की गाज गिर ही गयी।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे अचानक भारी पुलिस बल और पालिका कर्मियों के साथ यहां पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव और ईओ पालिका रविन्द्र कुमार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआज चाौक से की। जिसके चलते यहां पहुंची पालिका जेसीबी ने भारी पुलिस के बल साथ सबसे पहले टाइमसेटर के सामने गारमेन्ट की दुकान पर जेसीबी चलायी। इसके साथ यहां मौजूद पुलिस बल ने चारों तरफ से नाकाबन्दी कर रास्ता साफ किया। देखते ही देखते यहां कुछ घंटे पहले तक तामीर रही गारमेन्ट की दुकान ध्वस्त कर दी गयी। जेसीबी को गरजता देख लोगों के हांथपांव फूल गये वहीं प्रशासन द्वारा की जा रही इस ऐतिहासिक कार्यवाही को देखने बालों का तांता लगा रहा।