फर्रुखाबाद:बच्चों ने संचारी रोग को न फैलने देने की ली शपथ,घर में और आस पास साफ सफाई का रखो ध्यान -डीएमओ

फर्रुखाबाद, 6 जुलाई 2023 संचारी रोगों से निपटने के लिए जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव, फाइलेरिया निरीक्षक योगेश कुमार मलेरिया निरीक्षक विकास दिवाकर और फील्ड वर्कर विकास मिश्र ने कमालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नौखंडा के सममिलियन जूनियर हाईस्कूल, वलीपुर और नौसरा में सामुदायिक बैठक कर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरुक किया l साथ ही संचारी रोगों को फैलने न देने की शपथ ली गई l

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, जगह जगह जलभराव हो रहा है यह संचारी रोगों को पनपने में कारगर होगा | सभी अपने घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, खुले में शौच न जाएं ,शौचालय का प्रयोग करें, शुद्ध पानी पिएं जिससे संचारी रोगों से बचाव हो सके। अगर हमें इन रोगों से खुद और परिवार को बचाना है तो जलभराव वाले स्थान को मिट्टी से भर दें l

वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी बुखार से बचाव के लिए नियमित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, नालियों में एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है l मलेरिया निरीक्षक विकास दिवाकर ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिक और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है | बरसात होने के चलते लोगों को स्वंय भी सावधानी बरतनी होगी | मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया फाइलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं | ऐसे में जरूरी है कि उन्हें पनपने ही न दिया जाए | फाइलेरिया निरीक्षक योगेश यादव ने बच्चों को फाइलेरिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है इसकी रोकथाम के लिए वर्ष में एक बार अभियान चलाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाती है इस बार यह अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा | इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़ कर फाइलेरिया से बचाव की दवा सभी को खिलानी हैं। एक से दो वर्ष के बीच के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े मारने की दवा दी जाएगी ।
 इस दौरान प्रधानाचार्य त्रिपुरारी त्रिवेदी, सहायक अध्यापक अनुराग, मनोज, चेतना ,आशा संगिनी निर्मला, आशा कार्यकर्ता शिवकुमारी मौजूद रहीं l

बचाव के तरीके :

डेंगू फैलाने वाला एडीज इजिप्टी मादा मच्छर साफ पानी में अंडे देती है, इसलिए कूलर, पानी की टंकी, गमले आदि में साफ पानी एकत्रित न होने दें ।
दिन में पूरी बाजू के कपड़े व मोजे पहनें और छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं ।
तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, बदन में चकत्ते होने की दशा में तत्काल डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय अथवा पास के किसी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं ।