फर्रुखाबाद : मिलबटी तेल से बने पकोड़े खाकर बच्चे की तबियत ख़राब

राजेपुर तिराहे के निकट कई दुकानों पर नकली और ख़राब तेल ब रिफाइंड दुकानदार समोसे और चाट बनाकर बेच रहे हैं दुकानदार इसमें दो दिन रखा हुआ समोसे और मिर्च को भी दोबारा नकली मैं तल के बेच देते हैं देते हैं राजपुर के ही निकट एक गांव के रहने वाले गोविंद और उसकी पत्नी ने दुकानदार से मिर्च और समोसे घर ले जाने के लिए पैक करवाएं जब वह घर पहुंचा तो उसके डेढ़ साल के बच्चे ने समोसे को को खाया और खाते ही उसकी तबीयत खराब हो गई गोविंद द्वारा जब दुकानदार के पास पहुंचा वहीं समोसे और पकोड़े लेकर और दुकानदार को पूरी बात बताई कि यह नकली तेल में से के हुए समोसे हैं और 2 दिन के रखे हुए समोसे आपने मुझे दे दिए हैं तो दुकानदार ने पहले तो इस बात को स्वीकार नहीं फिर जब काफी देर बहस हुई तो दुकानदार ने कहा कि आप धीमे से हमें बता देते आपने इतनी तेज चिल्ला कर कहा ताकि और कर ग्राहक मेरे डिस्टर्ब हो रहे हैं फिर दुकानदार से जब गोविंदा की वार्ता मोबाइल पर हुई इसी तरह की कई दुकानें राजपुर चौराहे और राजपुर बाजार में सजी हुई है जो नकली और कच्चे तेल में मिलावट से युक्त है गोविंद ने इस बात की सूचना एसडीएम अमृतपुर को अवगत करायी

Leave a Comment