फर्रुखाबाद : एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर आरपीएल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र वितरित

फर्रुखाबाद : अकैडमी द्वारा संचालित जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर आरपीएल योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फील्ड सर्वे एन्यूमैरेटर के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि अपने हुनर को तराश कर युवा जीवन में आगे बढ़े एवं स्वरोजगार स्थापित करें। केन्द्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता व प्रशिक्षण प्रदान करती है। केंद्र की प्रबंधक आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरपीएल योजना में केंद्र पर 100 प्रशिक्षणार्थी पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 83 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षणार्थियों को सरकार के द्वारा उनके बैंक खाते में 500 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाण्डेय, अंशुल कश्यप, प्रिया दुबे अनुभव सारस्वत, काशीनाथ, करुणेश सहित छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


फर्रुखाबाद :संवाददाता धर्मवीर सिंह